Indore physical academy Jitendra Singh biography

A story of #Indore_physical_academy also called as फौजी factory success story…

“यह बंदा इतनी महंगी, दो करोड़ की गाड़ी कैसे ले आया?” और उस पर VIP नंबर भी लिया है! ऐसे सवाल आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से उठाए जा रहे हैं। ये लड़का है जितेंद्र सिंह, जो कभी फौज में भर्ती होने का सपना देखता था, लेकिन कुछ सेंटीमीटर कम हाइट की वजह से उसका यह सपना अधूरा रह गया।

हालांकि, जितेंद्र ने अपनी इस असफलता को खुद पर हावी नहीं होने दिया। उसने खुद को इस काबिल बनाया कि आज वह हजारों युवाओं को फौज में भर्ती होने के लिए तैयारी करवाता है। उसकी एकेडमी में हर रोज सुबह 4 बजे से युवाओं को ट्रेनिंग दी जाती है। जितेंद्र सिर्फ ट्रेनिंग देने तक सीमित नहीं है; उसने अपना यूट्यूब चैनल भी बनाया है, जिसके मिलियन में फॉलोअर्स हैं। यह चैनल भी उसकी मेहनत और काबिलियत का प्रमाण है और उससे उसकी आमदनी का एक और जरिया बना।

आज जब उसने अपनी मेहनत से यह गाड़ी खरीदी है, तो कुछ लोगों को उसकी सफलता खटकने लगी है। सवाल यह है कि आखिर किस बात का दर्द है? उसने किसी से फिरौती नहीं मांगी, नशे का कारोबार नहीं किया, न ही किसी गुटखे या पान मसाले की एड करके पैसा कमाया। उसकी यह सफलता केवल उसकी मेहनत, लगन और काबिलियत का नतीजा है।

असल में, समस्या यह है कि लोग एक साधारण दिखने वाले इंसान को इतनी बड़ी सफलता हासिल करते हुए देखकर उसे हजम नहीं कर पाते। यही लोग अगर किसी गैंगस्टर को ऐसी गाड़ी के साथ देखते, तो उससे सवाल पूछने की हिम्मत भी नहीं करते। जानते हैं क्यों? क्योंकि डर है कि उसके गुर्गे जवाब में कुछ कर देंगे।

(more…)

Continue ReadingIndore physical academy Jitendra Singh biography