Hindi 23 May inspirational story and thoughts

2️⃣3️⃣❗0️⃣5️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣

*♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*

*!! झगड़े का मूल कारण !!*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

एक बार एक सेठ अपनी दुकान पर बेठे थे.. दोपहर का समय था इसलिए कोई ग्राहक भी नहीं था तो वो थोड़ा सुस्ताने लगे..

इतने में ही एक संत भिक्षक भिक्षा लेने के लिए दुकान पर आ पहुचे और सेठ जी को आवाज लगाई कुछ देने के लिए…

सेठजी ने देखा की इस समय कोन आया है ?

जब उठकर देखा तो एक संत याचना कर रहा था..

सेठ बड़ा ही दयालु था वह तुरंत उठा और दान देने के लिए एक कटोरी चावल बोरी में से निकाला और संत के पास आकर उनको चावल दे दिया…

संत ने सेठ जी को बहुत बहुत आशीर्वाद और दुवाएं दी…

तब सेठ जी ने संत से हाथ जोड़कर बड़े ही विनम्र भाव से कहा की..

हे गुरुजन, आपको मेरा प्रणाम… मैं आपसे अपने मन में उठी शंका का समाधान पूछना चाहता हूं।

संत याचक ने कहा की जरुर पूछो…

तब सेठ जी ने कहा की.. लोग आपस में लड़ते क्यों है ?

संत ने सेठ जी के इतना पूछते ही.. शांत स्वभाव और वाणी में कहा की सेठ मैं तुम्हारे पास भिक्षा लेने के लिए आया हुं.. तुम्हारे इस प्रकार के मूर्खता पूर्वक सवालो के जवाब देने नहीं आया हूं।

इतना संत के मुख से सुनते ही सेठ जी को क्रोध आ गया और मन में सोचने लगे की यह केसा घमंडी और असभ्य संत है ?

ये तो बड़ा ही कृतघ्न है, एक तरफ मैंने इनको दान दिया और ये मेरे को ही इस प्रकार की बात बोल रहे है..

इनकी इतनी हिम्मत…

और ये सोच कर सेठजी को बहुत ही गुस्सा आ गया और वो काफी देर तक उस संत को खरी खोटी सुनाते रहे।

और जब अपने मन की पूरी भड़ास निकाल चुके तब कुछ शांत हुए तब, संत ने बड़े ही शांत और स्थिर भाव से कहा की…

जैसे ही मैंने कुछ बोला आपको गुस्सा आ गया, और आप गुस्से से भर गए और लगे जोर जोर से बोलने और चिलाने…

*शिक्षा:-*
वास्तव में केवल गुस्सा ही सभी झगड़े का मूल होता है… यदि सभी लोग अपने गुस्से पर काबू रखना सीख जाये तो दुनिया में झगड़े ही कभी न होंगे..!!

*सदैव प्रसन्न रहिये – जो प्राप्त है, पर्याप्त है।*
*जिसका मन मस्त है – उसके पास समस्त है।।*
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

🍃🌾🌾

*23 MAY 2025*

*🦋 आज की प्रेरणा 🦋*

यदि ज़िंदगी की कठिनाइयाँ आपको पीस रही है तो पिसे हुए फूलों को याद करें… उन्हीं से सबसे अच्छा इत्र बनता है।

*आज से हम* ज़िंदगी की मुश्किलों को हमें निखारने दें…

*💧 TODAY’S INSPIRATION 💧*

If the pressures in life are crushing you down… think of the crushed flowers… they produce the best perfume!

*TODAY ONWARDS LET’S* allow the pressures in life bring out the best in us.

🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃

Thanks for reading 😊

 

Comment and share

Leave a Comment