30 may inspirational story and thoughts in hindi

3️⃣0️⃣❗0️⃣5️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣

*♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*

*!! जोकर की सीख !!*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

एक बार एक जोकर सर्कस में लोगों को एक चुटकुला सुना रहा था। चुटकुला सुनकर लोग खूब जोर-जोर से हंसने लगे। कुछ देर बाद जोकर ने वही चुटकुला दुबारा सुनाया। अबकी बार कम लोग हंसे। थोडा और समय बीतने के बाद तीसरी बार भी जोकर ने वही चुटकुला सुनाना शुरू किया।

पर इससे पहले कि वो अपनी बात ख़त्म करता बीच में ही एक दर्शक बोला, “अरे ! कितनी बार एक ही चुटकुला सुनाओगे… कुछ और सुनाओ अब इस पर हंसी नहीं आती।”

जोकर थोड़ा गंभीर होते हुए बोला, “धन्यवाद भाई साहब, यही तो मैं भी कहना चाहता हूँ… जब ख़ुशी के एक कारण की वजह से आप लोग बार-बार खुश नहीं हो सकते तो दुःख के एक कारण से बार-बार दुःखी क्यों होते हो, भाइयों हमारे जीवन में अधिक दुःख और कम ख़ुशी का यही कारण है… हम ख़ुशी को आसानी से छोड़ देते हैं पर दुःख को पकड़ कर बैठे रहते हैं।”

*शिक्षा:-*
मित्रों, जीवन में सुख-दुःख का आना-जाना लगा रहता है। पर जिस तरह एक ही खुशी को हम बार-बार नहीं महसूस करना चाहते उसी तरह हमें एक ही दु:ख से बार-बार दुःखी नहीं महसूस करना चाहिए। जीवन में सफलता तभी मिलती है जब हम दु:खों को भूलकर आगे बढने का प्रयत्न करते हैं।

🍃🌾🌾

*30 MAY 2025*

*🦋 आज की प्रेरणा 🦋*

किसी का खराब काम देखकर क्रोध आना मामूली बात है। मगर क्रोध के बजाय उसके लिए दुआ निकले, ये महान आत्मा के लक्षण हैं।

👉 *आज से हम* दूसरों पर नाराज़ होने के बजाय उन्हें दुआएं दें…

*💧 TODAY’S INSPIRATION 💧*

It is very common to get angry on someone’s bad work. But instead of getting angry, giving blessings to them is the sign of a great soul!

👉 *TODAY ONWARDS LET’S* always give blessings to others instead of getting angry on them.

🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃

*सदैव प्रसन्न रहिये – जो प्राप्त है, पर्याप्त है।*
*जिसका मन मस्त है – उसके पास समस्त है।।*
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

Comment and share

Leave a Comment