1️⃣8️⃣❗0️⃣5️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣
*♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*
*!! बरगद का पेड़ !!*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
किसी गांव में बरगद का एक पेड़ बहुत वर्षों से खड़ा था। गांव के सभी लोग उसकी छाया में बैठते थे, गांव की महिलाएं त्यौहारों पर उस वृक्ष की पूजा किया करती थीं। ऐसे ही समय बीतता गया और कई वर्षों बाद वृक्ष सूखने लगा। उसकी शाखाएं टूटकर गिरने लगीं और उसकी जड़ें भी अब कमजोर हो चुकी थीं। गांव वालों ने विचार किया कि अब इस पेड़ को काट दिया जाये और इसकी लकड़ियों से गृहविहीन लोगों के लिए झोपड़ियों का निर्माण किया जाये।
गांव वालों को आरी-कुल्हाड़ी लाते देख, बरगद के पास खड़ा एक वृक्ष बोला- “दादा! आपको इन लोगों की प्रवृत्ति पर जरा भी क्रोध नहीं आता, ये कैसे स्वार्थी लोग हैं, जब इन्हें आपकी आवश्यकता थी तब ये आपकी पूजा किया करते थे, लेकिन आज आपको टूटते हुए देखकर काटने चले हैं।”
बूढ़े बरगद ने जवाब दिया- “नहीं बेटे! मैं तो यह सोचकर बहुत प्रसन्न हूँ कि मरने के बाद भी मैं आज किसी के काम आ सकूंगा।”
*शिक्षा:-*
परोपकारी व्यक्ति सदा दूसरों के प्रति करुणा का भाव रखते हैं तथा उनकी ख़ुशी और उनके सुख में अपना सुख समझते हैं..!!
*सदैव प्रसन्न रहिये – जो प्राप्त है, पर्याप्त है।*
*जिसका मन मस्त है – उसके पास समस्त है।।*
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
🍃🌾🌾
*18 MAY 2025*
*🦋 आज की प्रेरणा 🦋*
यदि दूसरों को अपनी गलती का एहसास ना भी हो तब भी उन्हें माफ कर देना क्योंकि गुस्से को पकड़ कर रखना हमें ही दुख देता है ना कि उनको।
*आज से हम* दूसरों को माफ करके खुद को चोट पहुंचाना बंद करें…
*💧 TODAY’S INSPIRATION 💧*
Forgive them even if they are not sorry. Holding onto anger only hurts you not them!
*TODAY ONWARDS LET’S* stop hurting ourselves by forgiving others.
- 🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃
Comment and share